सिर्फ ये 4 कागजात दीजिए, 7 दिन में तैयार होगा पासपोर्ट
नई दिल्ली : अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है. अब सिर्फ चार कागजातों की बदौलत ही सात दिनों के अंदर पासपोर्ट बन कर तैयार हो जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि जिस व्यक्ति के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड हैं वो एक शपथपत्र देकर अपना पासपोर्ट महज एक हफ्ते में प्राप्त कर सकेगा.
खास बात यह है कि आवेदक को उसका पासपोर्ट पुलिस वेरीफिकेशन से पहले मिल जाएगा और उसके बाद वेरीफिकेशन होगा. इसके लिए कोई अतिरिक्त राशि भी नहीं देनी होगी. यह सुविधा पहली बार आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को मिलेगी. पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि इस संदर्भ में विदेश मंत्रालय द्वारा सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है.
फिलहाल पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाईन व्यवस्था शुरू हो गई है लेकिन, पुलिस वेरीफिकेशन में बहुत ज्यादा समय लग जाता है. इसे लेकर लोगों को खासी परेशानी होती है. इसी समस्या को लेकर सरकार ने यह व्यवस्था की है.
Post a Comment